alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : ऑन">https://lagatar.in/assistant-manager-of-on-spot-billing-agency-competent-sunirgis-accused-of-illegal-recovery-from-meter-readers/">ऑन
स्पॉट बिलिंग एजेंसी कंपीटेंट सनिर्जीस के अस्टिटेंट मैनजर पर लगा मीटर रीडरों से अवैध वसूली का आरोप
alt="" width="600" height="400" /> बुधवार शाम को जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तो कुछ लोगों की नजर पड़ी कि बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें दी गई हैं, जिसमें धार्मिक बातें लिखी हुई हैं. इससे स्थानीय ग्रामीण नाराज हो गए. साथ ही इसकी जानकारी पंचायत के उप मुखिया, उप मुखिया संगीता सवैया को दी. वहीं ग्रामीणों ने इस बारे में चक्रधरपुर थाना को भी सूचित करते हुए कहा कि कुछ युवक-युक्तियां गांव में आकर बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें पढ़ा कर धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. इसके बाद चक्रधरपुर थाना के एसआई विवेक पाल दल बल के साथ गांव पहुंचे और युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है.
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]