चक्रधरपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताये गए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

  • शहर में विभिन्न संगठनों ने जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मंगलवार को चक्रधरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मनाई गयी. इस अवसर पर लोगों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. चक्रधरपुर के पुराने प्रभात सिनेमा हॉल के समीप हनुमान चौक पर स्थानीय समिति की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जयंती मनाकर याद किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से मौजूद भाजपा के वरीष्ठ नेता पवन शंकर पांडेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सुभाष चंद्र बोस के एक नेता थे, जो कभी दूसरा हो नहीं सकता.देश में नेताजी की उपाधि अगर किसी को मिली तो वह सुभाषचंद्र बोस को मिली. इसे भी पढ़ें : गणतंत्र">https://lagatar.in/21-yoga-instructors-jharkhand-leave-for-delhi-to-participate-in-republic-day/">गणतंत्र

दिवस में भाग लेने झारखंड के 21 योग प्रशिक्षक दिल्ली रवाना
उन्होंने आजादी के लिए क्रांतिकारी लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाई. इस मौके पर भाजपा नेता दीपक सिंह, अभिजीत चटर्जी,शेष नारायण लाल, संदीप झा, राघवेन्द्र प्रसाद, समरेन्द्र सिंह, गौरंगो महंती, सुजो नंदी के अलावे समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. वहीं चक्रधरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी परिसर में सनातन जनजागरण परिषद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई.कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष शंभू भगेरिया की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा ने सुभष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/jharkhand-student-jdu-celebrated-the-birth-anniversary-of-netaji-subhash-chandra-bose-in-ranchi-university/">

  झारखंड छात्र जदयू ने रांची विवि में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई
मौके पर सचिव जेपी शेखर, श्याम तिवारी, डा. मंगलेश पाठक, निर्मल कुमार दुबे, प्रमोद विश्वकर्मा, दिनेश चंद्र प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-case-of-assault-on-dalit-woman-dalit-shoshon-mukti-manch-will-surround-sp-office-on-5th-february/">कोडरमा

: दलित महिला के साथ मारपीट का मामला, दलित शोषण मुक्ति मंच 5 फरवरी को एसपी कार्यालय घेरेगा
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड में सुभाष चंद्र बोस एवं भारत माता की चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्जवलित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्कूल के दिनों से ही उनका राष्ट्रवादी स्वभाव सबको नजर आता था. उन्होंने देश को अंगेजों की गुलामी से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम की कहानी हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-case-of-assault-on-dalit-woman-dalit-shoshon-mukti-manch-will-surround-sp-office-on-5th-february/">कोडरमा

: दलित महिला के साथ मारपीट का मामला, दलित शोषण मुक्ति मंच 5 फरवरी को एसपी कार्यालय घेरेगा
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा. इस नारा से आजादी की मांग को और तेज कर दिया, साथ ही कहा की उनका अच्छाई को अपने जीवन में लाने की प्रयास करें, तभी हमारा जयंती का उदेश्य पुरा होगा. मौके पर शांति देवी, मीना कुमारी, जयश्री दास, किरण कुमारी, चांदनी जोंको समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-senior-social-worker-shankar-dubey-will-join-bjp/">रांची:

भाजपा का दामन थामेंगे वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे

दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनी जयंती

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/CKP-Netaji-Din-Dayal-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गोईलकेरा स्थित दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गई. इस मौके मुख्य रुप से मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह,रांची रिम्स के डॉक्टर सह समाजसेवी डॉक्टर मनोज कुमार कोड़ाह उपस्थित हुये. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पद फूल माला चढ़ाकर व दीप जलाकर याद किया. इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर मनोज कुमार कोड़ाह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक बेहतर नेतृत्वकर्ता थे. देश को आजादी दिलाने में उन्होंने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ
इस अवसर पर समाजसेवी मनोज कुमार कोड़ाह ने बच्चों एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षाओं के महत्व, स्कूल के उद्देश्य, आदर्श छात्रों के गुणों, स्थापना दिवस का महत्व और समाज या देश के समृद्धि में बच्चों का योगदान जैसे विषयों पर भी संबोधित किया. इस मौके पर डॉ. जोसेफ मेलगान्डी, पूर्व मुखिया केदार नाथ नायक, अलोक रंजन, अकबर खान, साकेत वाजपेयी, अन्दन प्रसाद, सत्य नारायण जी (स्कूल अध्यक्ष), डॉ. अनिल कुमार प्रधान, सुकदेव लकड़ा, विमल सिन्हा, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-home-minister-amit-shah-released-the-research-paper-of-jadugudas-fund/">घाटशिला

: जादूगोड़ा की निधि के रिसर्च पेपर का गृहमंत्री अमित शाह ने किया विमोचन

चाईबासा : शिक्षक संघ के वार्षिक वनभोज में शामिल हुए विधायक 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chaibasa-Vanbhoj-MLA.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को लुपुंगुटु झरना में वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. मौके पर शिक्षक शिक्षाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरुवा शामिल हुए. इनके हाथों से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं सेवानिवृत होने वाले एवं सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ
संघ की ओर से विधायक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सेवा देने के दौरान उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याए व सेवा के दौरान मिलने वाली लाभ से वंचित होने जैसे समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया. वही विधायक ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से दूर- दराज में पदस्थापित शिक्षक- शिक्षिकाओं को एक -दूसरे से मिलने, सुख-दुखों को साझा करने, सांगठनिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता एवं समर्पण तथा आगामी शैक्षिक वर्ष में नई ऊर्जा, संकल्प एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दैनिक कर्तव्यों का निर्वहन करने में अत्यंत हितकारी साबित होता हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-headquarters-directs-all-sps-to-keep-soldiers-ready-for-election-training/">झारखंड

पुलिस मुख्यालय का सभी एसपी को निर्देश, चुनाव प्रशिक्षण के लिए जवानों को रखें तैयार
उन्होंने समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. संबंधित विभाग के सचिव एवं मुख्य सचिव के समक्ष बात रखने की बात कही. मौके पर संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, महासचिव असीम कुमार सिंह, नेल्सन नगेशिया, दीपक कुमार कटिहार, शिवलाल महतो, शकील अहमद, विजय खंडाइत, नीतीश गुड़िया, संजीत कुमार पिंगुआ, जितेंद्र सिंह, जेम्स मुंडरी, अधीर प्रधान, हरि नारायण सिन्हा, सूरज तिवारी, पंकज महतो, राजेंद्र नेवर, सुरेश कुमार गुप्ता, नवीन कुजूर समेत विभिन्न प्रखंड से आए शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-home-minister-amit-shah-released-the-research-paper-of-jadugudas-fund/">घाटशिला

: जादूगोड़ा की निधि के रिसर्च पेपर का गृहमंत्री अमित शाह ने किया विमोचन

बहरागोड़ा : नेतजी सुभाष शिशु उद्यान में मेला शुरू

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Bahragora-Mela.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वाँ जयंती को लेकर बहरागोड़ा का नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के रंग बिरंगी रोशनी और बिजली चालित तोरण द्वार से बहरागोड़ा जगमगा उठा है. वहीं नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तहत नौ दिवसीय ग्रामीण विकास मेला सह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनाया गया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ
साथ ही मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके तत्पश्चात विद्यालयी बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.इस मेले में मनोरंजन के साथ-साथ मीना बाजार, झूला, हस्तकला, कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ कई तरह की दुकानें सजी हुई है. इसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ

चाईबासा : युवा महासभा ने चलाया सामाजिक जागरूकता अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chaibasa-Adivasi-Ho-Samaj.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामपंचायत किरीबुरू पूर्वी, किरीबुरू पश्चिमी, मेघाहातुबुरू दक्षिणी, दिरीबुरू के टाटीबा, सासांगदा, बोकना, पुरतीबासा, बैंक मोड़ एरिया के बिरसाटोली लातरसाई-मुण्डासाई, आँगनबाड़ी क्षेत्र, बिरसा टोली दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, नारा (नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन), सास (सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी) तथा आदिवासी कल्याण केन्द्र नेपेल-उपरूम किरीबुरू की टीम के साथ नुक्कड़ सभा कार्यक्रम चलाया गया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ
नुक्कड़ सभा में सामाजिक जुड़ाव, ग्रामसभा में भागीदारी, ग्राम स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रति जिम्मेवारी तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार सीडिंग, फोटो, जॉब कार्ड, बैंक लिंकेज, मोबाईल नंबर एवं अन्य सामाजिक जागरूकता की दिशा में आम लोगों को जगाने के लिए जागरूकता टीम की ओर से प्रयास हुआ. अभियान टीम के सामने बोकना के ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं के प्रति नाराजगी जाहिर किया है कि किसी समय मनरेगा अंतर्गत डोभा-निर्माण में मजदूरी पैसा नहीं मिला. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-headquarters-directs-all-sps-to-keep-soldiers-ready-for-election-training/">झारखंड

पुलिस मुख्यालय का सभी एसपी को निर्देश, चुनाव प्रशिक्षण के लिए जवानों को रखें तैयार
इसके बाद सरकारी योजनाओं के संचालन और कार्यों में रूचि नही लेते हैं. इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ग्राम सभा के माध्यम से विकास योजनाओं की जानकारी तथा समस्याओं के समाधान के प्रति ग्रामीण जागरूक नहीं है. सासांगदा के ग्रामीण कहते हैं कि प्रखंड और पंचायत कार्यालय से संचालित होनेवाली सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाता है. वहीं किरीबुरू पश्चिमी तथा किरीबुरू दक्षिण के लिए तो कंपनी एरिया के कारण पंचायत भवन नहीं है. यहां थोड़ी बहुत विधवा,वृद्धा,विकलांग पेंशन योजना के बारे में लोगों को पता है. इन सब मामलों में ग्रामसभा/आमसभा होने को लेकर जानकारी नही है. पंचायतों के रोजगार दिवस के बारे में उपरोक्त सभी जगह के ग्रामीणों को जानकारी नही है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-congressmen-pay-tribute-to-netaji-in-jirwabari-2-news-together/">साहिबगंज

: कांग्रेसियों ने जिरवाबाड़ी में नेताजी को दी श्रद्धांजलि समेत 2 खबरें एक साथ
इसे अभियान टीम ने प्रोत्साहित करते हुए जानकारी दिया गया है कि सदैव ग्राम सभा और आम सभा का हिस्सा बनें और अपने लोगों को भी जगाएँ. जिससे आपके समस्याओं का समाधान तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इस क्रम में ग्रामीण मुंडा विक्रम चांपिया,मुंडा जानुम सिंह सोय ने जानकारी दिया है कि इस क्षेत्र में असंवैधानिक गतिविधियों में अब तक कोई शामिल नही है. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू के सदस्यगण गोपी लागुरी, श्याम बिरूवा, तरूण लामाय, गणेश गोप, बलभद्र बिरूली, विश्वनाथ सुंडी, आजाद सिंकु, चौधरी चांपिया, संतोष चांपिया, नारा एवं सास सोसाईटी के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-home-minister-amit-shah-released-the-research-paper-of-jadugudas-fund/">घाटशिला

: जादूगोड़ा की निधि के रिसर्च पेपर का गृहमंत्री अमित शाह ने किया विमोचन
[wpse_comments_template]