Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रीना हांसदा ने ओवरलोड गिट्टी व सड़क निर्माण से संबंधित मिक्स सामानों समेत सात हाइवा जब्त किया है. सभी जब्त हाइवा को चक्रधरपुर थाना के बाहर रखा गया है. साथ ही इसकी जानकारी खनन एवं परिवहन विभाग को दी गई है. खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. बताया जाता है कि खूंटी से गोइलकेरा में सड़क निर्माण के लिए सात हाइवा में गिट्टी व अन्य सामान ओवरलोड कर ले जाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-showcause-notice-issued-to-potka-co-in-haldipokhar-dispute-case/">जमशेदपुर
: हल्दीपोखर विवाद मामले में पोटका सीओ को शोकॉज नोटिस जारी अवैध कारोबार को लेकर एसडीओ ने की कार्रवाई इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ रीना हांसदा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सातों हाइवा को जब्त कर लिया. क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू, गिट्टी का कारोबार होने व ओवरलोड मामले को लेकर एसडीओ रीना हांसदा लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी के तहत ही उन्होंने हाइवा जब्त किया है. इधर खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा. [wpse_comments_template]