गुरुद्वारा में वैसाखी पर सिख समुदाय ने अरदास की, लंगर बरता
पिता ने मोबाइल पर सूचना देने की अपील की
बताया जा रहा हैं कि युवती अपने परिजनों के साथ पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई थी. तभी वह भटक गई. जिसके बाद से उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन देर रात तक किशोरी की कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं. युवती के पिता रमेश दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी बेटी कहीं दिखे तो मोबाइल नम्बर 9122956313 अथवा 6299617377 पर सूचना दें. इसे भी पढ़ें: शोपियां">https://lagatar.in/encounter-in-shopian-4-terrorists-killed-two-soldiers-martyred-in-the-accident/">शोपियांमें मुठभेड़, 4 आतंकी मारे गये, हादसे में दो जवान शहीद [wpse_comments_template]