चक्रधरपुर : शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर रोलाडीह हाई स्कूल में अनशन पर बैठे ग्रामीण

Chakradharpur (Shambhu kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह हाई स्कूल मैदान में शिक्षा व्यवस्था सुधार करने को लेकर गांधीवादी तरीके से शुक्रवार से अनशन शुरू हो गई. पहले दिन 10 अनशनकारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए अनशन शुरू किया. रोलाडीह हाई स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है, यहां के विद्यार्थियों को अंग्रेजी की पढ़ाई करने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. एक भी शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-devotees-offered-tilak-to-baba-bholenath-with-devotion/">घाटशिला

: बाबा भोलेनाथ का श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से चढ़ाया तिलक

यह रहे अनशन में मौजूद

इसके अलावा यहां के शिक्षकों को अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है, जिसके कारण यहां काफी परेशानी हो रही है. रक्षा संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. अनशनकारियों का मांग है कि प्रतिनियुक्ति रद्द कर स्कूल में शिक्षक नियुक्ति किया जाए. अंग्रेजी की पढ़ाई बंद होने से यहां के विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. अनशन स्थल में मुख्य रूप से अंगद महतो, बबलू महतो, यशवंत महतो, कृष्ण महतो, मनोज करवा, सुखमती सामड के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक पंडित महतो, अध्यक्ष अशोक तांती, सह सचिव लीलाराम तांती, कार्यकारिणी सदस्य जितेन महतो, इंद्रदेव महतो, सुदर्शन प्रधान, रमेश ताईसुम, श्यामलाल सामड आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-crpf-proudly-hoisted-the-tricolor-in-naxal-area-saranda/">किरीबुरू

: नक्सल क्षेत्र सारंडा में सीआरपीएफ ने शान से फहराया तिरंगा
[wpse_comments_template]