चाकुलिया : 25 जंगली हाथियों को वन विभाग के कर्मचारियों ने खदेड़ा

Ghatshila : चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र में गुरुवार की शाम को करीब 25 जंगली हाथी आ पहुंचे. जंगली हाथी चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के मंडी मार्केट के पास आ पहुंचे. सूचना पाकर वन विभाग की क्यूआरटी टीम पहुंची और जंगली हाथियों को खदेड़ने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने देर शाम को पटाखे फोड़ और मशाल जलाकर हाथियों को पश्चिम बंगाल सीमा की ओर खदेड़ा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-shaheed-ganesh-hansda-memorial-site-in-koshaphalia-will-be-inaugurated-on-june-16/">बहरागोड़ा

: कोषाफालिया में शहीद गणेश हांसदा स्मारक स्थल का 16 जून को होगा उद्घाटन
जंगली हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि चाकुलिया क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का उपद्रव जारी है. जंगली हाथियों के कारण क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक जाते हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. [wpse_comments_template]