रांची: चैंबर उप समिति की प्रोफेशनल मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला

Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला उद्यमिता उप समिति की ओर से सोमवार को चैंबर भवन में प्रोफेशनल ग्रूमिंग व कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला हुई. व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों को व्यवसायिक गतिविधियों के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके प्रभावी समाधान पर चर्चा की गई. कार्यशाला में बिजनेस एंटरप्रेन्योर डा. ख्याति मुंजाल और रिसर्च स्कॉलर एवं लेक्चरर वंदना साहू ने प्रोफेशनल ग्रूमिंग के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने व्यापारियों व उद्यमियों को उनके आउटलुक को बेहतर बनाने और संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) के व्यावहारिक टिप्स दिए, व्यापार और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने की तकनीकों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी व महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि फेडरेशन द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारिक कौशल को बढ़ावा देना और उद्यमियों को संघर्षों का प्रभावी प्रबंधन सिखाना था. यह आयोजन उपस्थित लोगों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक साबित हुआ. व्यापारियों व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मौके पर उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण और अन्य सदस्य, कोमल, अर्चना श्रीवास्तव, शालीनी अखौरी, नेहा, विशाल सहाय व अंजली साहा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – Kolkata">https://lagatar.in/kolkata-trainee-female-doctor-rape-murder-case-sanjay-roy-sentenced-to-life-imprisonment/">Kolkata

: ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप-हत्या मामला, संजय रॉय को आजीवन कारावास, मरते दम तक रहेगा जेल में
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3