विमान सेवाओं के ठप होने की संभावना बढ़ी, 8 विमानों से केवल 351 यात्रियों का हुआ प्रस्थान

Ranchi : कोरोना संक्रमण के कारण रांची एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही थमने लगी है. अब यहां से एक दिन में प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 351 पर सिमट आयी है. जिससे विमानों के परिचालन  ठप होने के कगार पर आ पहुंचा है. एक दौर में यहां से प्रतिदिन 10 हजार यात्रियों की आवाजाही होती थी. जो अब मात्र हजार से दो हजार पर आ गयी है. इससे अब रोजाना 11 से 12 विमानसेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

लगातार यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है

13 मई को रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले आठ विमान सेवाओं में इन यात्रियों ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए रवाना हुए. जबकि इन सेवाओं से रांची आनेवाले यात्रियों की संख्या भी हजार से नीचे मात्र 826 रहीं. इससे पहले 12 मई को 11 विमान सेवाओं से प्रस्थान करनेवाले यात्रियों की संख्या 557 रही थी.

14 मई को भी विमान सेवाएं बढ़ाने के बावजूद यात्रियों की संख्या हजार से नीचे ही निपट गयीं. इस दिन 13 विमान सेवाओं से आनेवाले यात्रियों की संख्या 956 रहीं. इस दिन रांची से बाहर केवल 915 यात्रियों ने प्रस्थान किया. यहां तक कि इस दिन इंडिगो की बेंगलुरू सेवा में रांची से जानेवाले यात्रियो की संख्या केवल 11 रहीं. यही हाल कमोबेश सभी सेवाओं का है.

विमानों के परिचालन से जबरदस्त नुकसान हो रहा है

इंडिगो एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की तादाद में आयी भारी गिरावट के कारण विमानों के परिचालन से जबरदस्त नुकसान हो रहा है. घरेलू सेक्टर में इस सेक्टर के अलावा अन्य उड़ानों से मिल रही यात्रियों की तादाद से किसी तरह भरपाई हो रही है. यहीं कारण है कि यात्रियों के कम होने पर उन्हें दूसरे वैकल्पिक सेवा में शिफ्ट करने के बाद सेवाएं कैंसिल हो रही हैं.

विमानों का परिचालन थम सकता है

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार यदि कोरोना संक्रमण में सुधार नहीं हुआ तो विमानो का परिचालन थम सकता है. जब यात्री नहीं आएंगे तो विमानो की आवाजाही वैसे ही ठप हो जाएगी. कम यात्रियों के कारण अब तो यह भी बताने में दिक्कत हो रही है कि कौन सी सेवाएं उड़ान भरेगी और कौन सी कैंसिल हो जाएगी.

यात्री नहीं मिलने के कारण सेवा रद्द करना पड़ रहा

एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि रांची एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही में बड़ी गिरावट हुई है. इसलिए विमान सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. यात्री नहीं मिलने के कारण सेवाओं को रद्द करना पड़ रहा है. विमान परिचालन पर इसका असर क्या होगा यह तो एयरलाइंस कंपनियां ही बता सकती हैं. अथॉरिटी उड़ानों के लिए सुविधाएं मुहैया कराता है. यह खुला रहेगा.