चांडिल : कुकड़ू में मानभूम शैली छऊ नृत्य का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड सरकार कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से छोटे-छोटे बच्चों में कला संस्कृति के प्रति रूचि पैदा करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. परंपरागत झारखंडी गीत-संगीत, नृत्य व वाद्य यंत्रों के प्रति बच्चे व युवाओं का दिलचस्पी बढ़े इसके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत अंतर्गत चुनचुड़िया गांव में मानभूमि शैली के छऊ नृत्य का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. झारखंड सरकार कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का संचालन आदिवासी कुड़मी छऊ नृत्य संस्थान की ओर से किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-day-summer-camp-of-artex-creation-drawing-class-concludes/">जमशेदपुर

: आर्टेक्स क्रिएशन ड्राइंग क्लास का तीन दिवसीय समर कैंप का समापन

कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आएं युवा

मानभूम शैली का छऊ नृत्य पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं में अपनी परंपरागत कला-संस्कृति के प्रति रूचि बढ़े सरकार इसके लिए काम कर रही है. अब बच्चों और युवाओं को अपनी कला व संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि मानभूमि शैली का छऊ नृत्य देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है. झारखंड के लोक कलाकार विदेशों में भी झारखंडी कला का धूम मचा रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि बच्चे और युवा भी अपनी समृद्ध कला को अपनाकर इसे देश-विदेश में ख्याति दिलाने का काम करें. मौके पर कला-संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]