Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंर्तगत आदरडीह पांच मौजा के रैयतदारों द्वारा गठित भूमि रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल के खिलाफ रैली निकाली. रैली निकालने के साथ समिति ने नीमडीह के अंचल अधिकारी को उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा और कंपनी प्रबंधन और रघुनाथपुर ब्लॉक मोड़ में जमीन दलाल का पुतला फूंका. रैली में नीमडीह प्रखंड के अदरडीह, नीमडीह, रघुनाथपुर, गोराडीह आदि गांव के लोग शामिल थे. [caption id="attachment_409450" align="aligncenter" width="600"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chandil-Bhumi-Raksha-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पुतला दहन करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-surprise-inspection-of-sadar-hospital/">बोकारो
: सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान
में धूप-छांव का खेल जारी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री
alt="" width="600" height="400" /> पुतला दहन करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-surprise-inspection-of-sadar-hospital/">बोकारो
: सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान
जमीन खरीदने से पहले गांव में आम सभा करानी होगी
लोगों ने कहा कि एसएम स्टील कंपनी ने दलालों के मार्फत रैयतों से मनमानी दर पर जमीन खरीद रही है. बहला-फुसलाकर दूर के रैयतदारों से 11 लाख रुपये एकड़ की दर से जमीन खरीद कर अधिक का एकरारनामा किया जा रहा है. उक्त मौजा के मूल रैयत जमीन देने के पूर्व कंपनी प्रबंधन से बैठक कर कंपनी से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं. रैली में शामिल लोगों ने कहा कि जमीन खरीदने से पहले गांव में आम सभा कराना होगा. रैली रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार से शुरू होकर नीमडीह प्रखंड तक गया, जहां अंचल अधिकारी को मांग पत्र सौंपने के बाद वापस रघुनाथपुर आकर कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल का पुतला फूंका. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/sun-shade-game-continues-in-dhanbad-maximum-temperature-is-34-degrees/">धनबादमें धूप-छांव का खेल जारी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री