चांडिल : छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं के निदान की प्राचार्य से मांग

Chandil (Dilip Kumar) : ई-कल्याण छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में आवेदन के दौरान समस्याएं सामने आ रही है. आवेदन प्रक्रिया में कॉलेज का चयन करने के बाद कोर्स का चयन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते आवेदन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंटस ऑर्गेनाइजेशन ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को मांग पत्र सौंपकर इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग की है. ताकि सभी छात्र-छात्राएं आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सके. वहीं एआइडीएसओ के सदस्यों ने प्राचार्य को बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर आधारित किताब उलगुलान भेंट किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-three-day-sheetla-puja-begins-in-khandamouda/">बहरागोड़ा

 : खंडामौदा में तीन दिवसीय शीतला पूजा शुरू

बोनाफाइड के लिए करें वैकल्पिक व्यवस्था

एआइडीएसओ के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में दोनों पाली में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संचालित हो रही है. इसके चलते बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत नहीं किया जा रहा है. संगठन की ओर से मांग किया गया कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए व सभी छात्र-छात्राओं के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए. संगठन ने प्राचार्य के मार्फत जिला कल्याण विभाग और राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को भी आवेदन दिया है. मौके पर संगठन के जिला सचिव विशेश्वर महतो, जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, राहुल महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]