: श्रीराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब में कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष का अभिनंदन
चांडिल : विस्थापित युवाओं ने पर्यटन स्थल के निर्माण व संचालन की मांगी जिम्मेदारी
Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ व पातकुम के शिक्षित बेरोजगार विस्थापित युवक संघ ने पातकुम-ईचागढ़ के करकरी नदी घाट में शुरू होने वाले पर्यटन स्थल का संचालन की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है. ईचागढ़-पातकुम के पर्यटन स्थल का संचालन करने के संबंध में संघ ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. संघ ने कहा कि ईचागढ़ एवं पातकुम के शिक्षित बेरोजगार विस्थापित युवकों को पर्यटन स्थल का निर्माण एवं संचालन कार्य मिलने से बेरोजगार विस्थापित युवकों को रोजगार का श्रोत मिलेगा. संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रधान सहायक को पत्र सौंपा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-congress-executive-district-president-felicitated-at-shriram-youth-sporting-club/">आदित्यपुर
: श्रीराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब में कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष का अभिनंदन
: श्रीराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब में कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष का अभिनंदन