चांडिल : चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Chandil (Dilip Kumar) : चुनाव आयोग द्वारा रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय पर्यक्षेक वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को चांडिल अनुमंडल सभागार में चुनाव कार्य से जुड़े कई टीमों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में एआरओ सह चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आदित्यपूर नगर निगम के प्रशासक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, उड़नदस्ता, वीडियो निगरनी टीम, एसएसटी आदि के सदस्य उपस्थित थे. व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि नियमानुसार निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बेखौफ होकर सतर्कता के साथ कार्य करना है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-drinking-water-supply-affected-due-to-sand-lifting/">लातेहार

: बालू उठाव होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित

तत्काल करें रिपोर्ट

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने बैठक में टीम के कार्यों की जानकारी ली. वीडियोग्राफी की सीडी तैयार करते हुए उसकी रिपोर्ट तत्काल देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी टीमों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने और सभी बरामदगी की जानकारी तत्काल केंद्रीय टीम को देने का निर्देश दिया. चेक पोस्टों पर तैनात जांच दल प्रत्येक वाहन की सघन जांच करेगा, जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग के संबंध में नकदी देता है या लेता है, उसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के अनुसार दंड से दंडित करने का प्रावधान है. व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि की गई कार्रवाई की जानकारी तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को देना है. इसे भी पढ़ें : नए">https://lagatar.in/aman-sahu-is-adding-new-people-gang-ats-identified-everyone-two-henchmen-arrested/">नए

लोगों को गिरोह में जोड़ रहा अमन साहू, एटीएस ने सभी को किया चिन्हित, दो गुर्गे गिरफ्तार
[wpse_comments_template]