Chandil : नववर्ष के मद्देनजर पुलिस ने पिकनिक स्थलों पर किया पैदल मार्च

Dilip Kumar Chandil : वर्ष 2024 की समाप्ति व नववर्ष के उपलक्ष्य में सरायकेला-खरसावां जिले के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को पैदल मार्च किया. एसपी के निर्देश पर ‘प्रहरी’ पहल के तहत एसडीपीओ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट व चिह्नित स्थानों पर पुलिस की टीमों ने पैदल गश्ती की. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व जवान शामिल थे. पिकनिक स्पॉट पर नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, अवैध पार्किंग, रैश ड्राइविंग व  अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डैम, डोबो स्थित सतनाला डैम, समेत अन्य पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों पर यह अभियान चलाया गया.

नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचते हैं पर्यटक

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पिकनिक स्पॉटों पर नववर्ष के स्वागत में दूर-दराज से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. चांडिल डैम, दलमा पहाड़ी, डोबो का सतनाला डैम, पालना डैम समेत दर्जनों ऐसे रमणिक स्थान हैं जहां पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं. पिकनिक मनाने के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है. इन स्थानों पर स्थानीय समिति और संस्था के द्वारा भी पिकनिक के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खासा इंतजाम किया गया है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी पिकनिक स्थल नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह भी पढ़ें : डीसी">https://lagatar.in/ranchi-seven-ias-of-dc-rank-promoted/">डीसी

रैंक के सात IAS को मिली प्रोन्नति