आधार केंद्रों पर आमजनों से लें निर्धारित शुल्क
उपायुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ संबंध स्थापित करने के बाद ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाकर छूटे हुए शत प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी आधार केंद्रों पर आमजनों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाए यह सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय वाले गांव में विशेष कैंप आयोजित कर छूटे हुए लोगों का आधार बनाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान की जा सके. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-36-candidates-shortlisted-in-recruitment-camp/">Chandil: भर्ती शिविर में 36 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट [wpse_comments_template]