Chandil : हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद, पुलिस ने एक को भेजा जेल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में बीते 24 जुलाई को हुए एक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कपाली के पुडीसीली स्थित आशियाना प्रकृति के सामने स्थित पीसीसी सड़क में खाली जमीन पर एक युवक की हत्या हुई थी. मामले की जांच के दौरान मृतक की पहचान खरसावां थाना क्षेत्र के कदमडीहा निवासी उमैर अली के रूप में की गई थी.

दो हत्‍यारोपी पहले किये जा चुके हैं गिरफ्तार

इस संबंध में मृतक के पिता उमर अली ने कपाली ओपी में कदमडीहा के रहने वाले 27 वर्षीय छोटु उर्फ सफाउद्दीन व 28 वर्षीय इरफान अली और आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी 24 वर्षीय रूकसाना परवीन के खलाफ बेटे की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त की पहचान कदमडीहा निवासी मो. इरफान और मो. मुजक्कीर अंसारी के रूप में किया. पुलिस ने 28 जुलाई को मो. इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरे अभियुक्त मो. मुजक्कीर को 12 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

अभियुक्‍तों ने चचेरे साला को सौंपा था पिस्‍तौल

दोनों अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि हत्या करने में प्रयुक्त पिस्तौल को अपने चचेरा साला भुइयांडीह निवासी सोनु भुईयां को दिया है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने बुधवार को 22 वर्षीय सोनू भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-delegation-of-france-and-ukraine-reached-choga-of-ichagarh-to-know-the-specialty-of-chhau/">Chandil

: छऊ की विशिष्टता जानने ईचागढ़ के चोगा पहुंचा फ्रांस व यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल
[wpse_comments_template]