: बीएड सेमेस्टर वन की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न
बेवजह विवाद उत्पन्न कर रहे कुछ लोग : जगदीश महतो
मामले की जानकारी मिलने के बाद चांडिल थाना की पुलिस उक्त स्थान पर जांच के लिए पहुंची. पुलिस दल ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ भी की. इस संबंध में बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने कहा कि आदिवासी समाज के कुछ लोग उक्त स्थान पर दिवंगत मानसिंह मार्डी की प्रतिमा लगाने की बात कर रहे हैं. इसको लेकर ही पत्थलगड़ी की गई है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिवंगत मानसिंह मार्डी की प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग मंदिर के लिए चिन्हित परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. जगदीश महतो ने बताया कि जिस स्थान पर प्रतिमा लगाने की बात कही जा रही है, वहां मंदिर का भंडारण और पूजा स्थल है. इसे भी पढ़ें :तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-roots-of-bushes-growing-in-the-forest-become-a-source-of-income-for-the-villagers/">तांतनगर: जंगल में उगी झाड़ियों का जड़ ग्रामीणों के लिए बना आय का स्त्रोत [wpse_comments_template]