: पेंट्री तार कटने से डेढ़ घंटा ट्रैक पर खड़ी रही टाटा-हटिया ट्रेन शुक्रवार की शाम कुकडू साप्ताहिक हाट में पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री बंद कराया और शराब को नष्ट कर दिया. हाट में पुलिस की अचानक शुरू किए गए अभियान से शराब बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शराब बिक्री करने वाले कई लोग शराब लेकर भाग खड़े हुए, जो पकड़ाये उनसे बरामद शराब को नष्ट कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : बम">https://lagatar.in/companies-are-not-available-for-insurance-of-rs-60-lakh-for-bomb-disposal-squad-personnel-jharkhand-police-again-released-advertisement/">बम
निरोधक दस्ते के जवानों के बीमा के लिए नहीं मिल रही कंपनियां, झारखंड पुलिस ने फिर निकाला विज्ञापन
नहीं चलने दिया जाएगा गैरकानूनी धंधा
इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गैरकानूनी धंधा नहीं चलने दिया जाएगा. थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रहे, क्षेत्र अपराध मुक्त रहे और समाज भयमुक्त होकर रहे यही लक्ष्य है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा केि जहां कहीं भी किसी प्रकार का गैरकानूनी कारोबार और अपराध की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-mukhtar-ansari-laid-to-rest-in-kalibagh-cemetery/">UP: मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ा लोगों का हुजूम सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ पुलिस की छापामारी लगातार जारी रहेगी. थाना प्रभारी ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना गौरखधंधा तत्काल बंद कर दें वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहे. [wpse_comments_template]