चांडिल : अवैध शराब के खिलाफ एक्शन मोड पर आयी नीमडीह थाना की पुलिस

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना की पुलिस अवैध रूप से महुआ शराब चुलाई के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गई है. नव वर्ष को लेकर नीमडीह थाना की पुलिस के द्वारा मंगलवार को थानांतर्गत मुरु गांव में नदी किनारे स्थित दो अवैध देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया. वहीं पुलिस टीम ने करीब 200 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया. इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि अवैध भट्टी संचालक का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें -13">https://lagatar.in/case-of-robbery-of-rs-13-lakh-and-shooting-hotel-manager-dig-reached-the-spot-watched-cctv-footage-and-gave-instructions/">13

लाख की लूट व होटल मैनेजर को गोली मारने का मामला: घटनास्थल पर पहुंचे DIG, CCTV फुटेज देख दिए निर्देश

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

नव वर्ष के स्वागत में सैलानियों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नीमडीह थाना प्रभारी ने अभियान प्रारंभ किया है. सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर स्थित आदरडीह गांव में विशेष ड्रंक एवं ड्राइव के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस संबंध में थाना प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-met-outgoing-governor-rajendra-arlekar-and-new-governor-arif-mohammad-khan/">नीतीश

कुमार ने निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर और नये गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की
[wpse_comments_template]