Chandil : ट्रेन से कूदकर भागा पोक्सो एक्ट का आरोपी, आंध्र प्रदेश से ले जाया जा रहा था असम

आरोपी के आंध्र प्रदेश से ले जाया जा रहा था असम Chandil (Dilip Kumar) :  पोक्सो एक्ट का आरोपी कांड्रा और चांडिल स्टेशन के बीच ट्रेन से कूदकर भाग गया. जानकारी के अनुसार, असम पुलिस आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर असम ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. सरायकेला-खरसावां की पुलिस के साथ मिलकर असम पुलिस  अभियुक्त की तलाश में जुटी है. वहीं जिला पुलिस ने फरार अभियुक्त की तस्वीर जारी की है और उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर अपने निकटवर्ती थाना में सूचना देने की अपील की है. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की हथकड़ी समेत फरार हुआ है.

हथकड़ी समेत फरार हुआ अभियुक्त

असम पुलिस ने जिला पुलिस को बताया कि 24 वर्षीय जियारूल इस्लाम पोक्सो एक्ट का आरोपी है. वह असम के सोनीतपुर जिले के कालाकुछी का रहने वाला है. असम में घटना को अंजाम देने के बाद वह आंध्रप्रदेश भाग गया था. घटना के अनुसंधान के क्रम में असम पुलिस को उसके आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम आंध्रप्रदेश गयी और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रेन से असम ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में वह कांड्रा और चांडिल के बीच पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.