चंदवा : जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस

Chandwa : चंदवा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी गयी. सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत थ. उनकी प्रेरक बातें सभी के रग-रग में है. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" वाला नारा आज भी युवाओं के रगों में दौड़ने वाले लहू को गर्म करता है. (पढ़ें, 2024">https://lagatar.in/bjp-will-be-wiped-out-in-2024-elections-mahua-maji/">2024

के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा : महुआ माजी)

नेताजी के के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता

बता दें कि 23 जनवरी 1897 को सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था. वे एक महान देश भक्त और राष्ट्र के लिए अपने को कुर्बान करने वाले महान क्रांति कारी थे. उन्होंने ही आजाद हिंद फौज का गठन किया था और देश की आजादी के लिए लड़े थे. उनके आदर्श और बलिदान से हर भारतीय हमेशा प्रेरित रहेगा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसे भी पढ़ें : RIMS:">https://lagatar.in/rims-barrier-near-hostel-number-6-entry-of-outsiders-will-be-banned/">RIMS:

हॉस्टल नंबर 6 के पास लगा बैरियर, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रहेगी रोक

ये लोग रहे मौजूद 

मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, रामयश पाठक, महेंद्र प्रसाद साहू, निर्मल भारती, सुधीर प्रसाद, सुनील ठाकुर, प्रकाश जायसवाल, लालजी उराव, अजीत बनारसी, जुल्फान खान, जीतु साव, दिलीप बैठा, विजय भारती, तबरेज खान सहित अन्य लोग शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jetet-successful-candidates-demand-direct-appointment-from-ichagarh-mla/">चांडिल

: जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने की ईचागढ़ विधायक से सीधी नियुक्ति की मांग
[wpse_comments_template]