पटना : CM नीतीश के कार्यक्रम में हंगामा, पार्क को निजी स्कूल को देने पर लोगों का फूटा गुस्सा

Patna :  राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन सीएम के जाते ही पार्क को निजी स्कूल को देने को लेकर स्थानीय लोगों वहां जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं नाराज लोग पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को घेरकर सवाल-जवाब करने लगे. जानकारी के मुताबिक, लोग पहले सीएम के सामने विरोध जताना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा के चलते उन्हें रोक दिया गया. ऐसे में जैसे ही सीएम कार्यक्रम से रवाना हुए, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डीएम को घेर लिया. क्या बोले डीएम? डीएम ने बताया कि पार्क वाली जमीन को लेकर पहले ही कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. कोर्ट के आदेश के बाद इसे निजी शैक्षणिक संस्थान को दिया गया है. डीएम ने कहा कि अगर लोगों को अब भी कोई आपत्ति है तो वे दोबारा कोर्ट का रुख करें.