चतरा: डीसी ने इटखोरी महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा

Chatra: डीसी रमेश घोलप भद्रकाली मन्दिर पहुंचे. वहां डीसी ने इटखोरी राजकीय महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ एसपी विकास कुमार, डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम भी थे. इस दौरान उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने महोत्सव स्थल, कंट्रोल रूम, सेमिनार स्थल, शौचालय, नए डाक बंगला परिसर समेत स्थलों का दौरा किया.वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्दी अपने-अपने कार्यों को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कलाकार के रहने की व्यवस्था की जानकारी, मंच के तैयारी की जानकारी, शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति व एलईडी समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव को लेकर प्रशासन गंभीर है. कहा कि निर्धारित समय से पूर्व महोत्सव की सारी तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी. महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एसपी विकास पांडेय ने कहा कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगी ताकि किसी श्रद्धलुओं को कोई परेशानी न हो. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्रनाथ कुमार, डीएसपी अमिता लकड़ा, बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, सीओ सबिता सिंह, रत्ननेश्वर शर्मा, डॉ मृतुन्जय सिंह, सुरेंद्र सिंह, राम दहिन सिंह, सतीश सिंह, नागेश्वर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/jpc-report-on-waqf-amendment-bill-presented-in-rajya-sabha-opposition-uproar-walkout/">वक्फ

(संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3