चतरा : जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली
Chatra : जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी है. यह घटना रविवार रात सदर थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर स्थित बभने शिव मंदिर के पास हुई है. बंधु यादव के पेट और छाती में छह गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में बंधु को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. इधर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान में जुटी हुई है.