Chatra : चतरा पुलिस ने 23 किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि गिद्धौर राजा टांड़ से कौलेश्वरी मंदिर मेला टांड़ जाने वाले रास्ते में कुछ लोग अफीम की खऱीद-बिक्री करने की फिराक में हैं. सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार नामक युवक को 23 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया.