चतरा : तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंदा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Chatra : जिले के पिपरवार में बुधवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भेलवाटांड़ मोड़ के पास स्थित ट्रांसपोर्टिंग रोड पर एक कार ने बाइक को रौंद डाला. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा रांची के रिम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतकों की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव निवासी व होमगार्ड जवान पंकज कुमार साहू, उनकी पत्नी गुड़िया देवी, बेटी सलोनी और बेटा राजदीप के रूप में हुई है. घायल बच्चे की पहचान दीपराज के रूप में हुई है.