चतरा: टीपीसी उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की दी चेतावनी

Chatra: टीपीसी उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की चेतावनी दी है. जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड जंगल में टीपीसी ने पोस्टर जारी कर यह चेतावनी दी है. अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई की बात भी कही गई है. टीपीसी द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया है कि सभी गाड़ी मालिक को जानकारी दी जा रही है कि नदी से बालू उठाकर बेचना बंद करें. बालू का अपने लिये और अपने आसपास के क्षेत्र के लिये उपयोग करें. लेकिन आपलोग मनमानी के कारण बालू, दूसरे यहां बेच रहे हैं. इससे आसपास के लिये समस्या हो सकती है. इससे पहले भी संगठन गाड़ी मालिक को जानकारी दी गयी थी. इसलिये आज के बाद जंगल में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं करेगा. बताने के बाद भी नहीं माने तो गाड़ी पकड़ाने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी. बालू उठाव की वजह से जंगल बर्बाद हो रहा है, इसे अविलंब बंद करें. इसे भी पढ़ें -घोषणा">https://lagatar.in/rahul-hits-back-at-pm-modis-attack-on-manifesto-history-doesnt-change-by-spewing-lies-from-platforms/">घोषणा

पत्र को लेकर पीएम मोदी के हमले पर राहुल का पलटवार, मंचों से झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता
[wpse_comments_template]