चौपारण : पोड़ा कोयला लदा टाटा मैजिक जब्त, चालक फरार

Chouparan : चौपारण में अवैध पोड़ा कोयला लदा टाटा मैजिक बीआर02जीसी-9057 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण पुलिस ने यह कार्रवाई की. तस्करी के लिए चौपारण होते हुए कोयला बाराचट्टी बिहार की ओर ले जाया जा रहा था. चौपारण थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि चालक सियरकोनी कट के पास पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ जंगल का लाभ लेकर फरार हो गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसे भी पढ़ें : मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-arrived-will-address-the-training-class-of-volunteers-in-lohardaga-till-may-19/">मोहन

भागवत पहुंचे. 19 मई तक लोहरदगा में स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग को करेंगे संबोधित
[wpse_comments_template]