Jamshedpur : फील्ड में प्री-टूर्नामेंट के फेवरेट और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के गोल्फरों ने शुरुआती दिन अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. 1.5 करोड़ की इनामी राशि वाले टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 में एसएसपी चौरसिया ने लीड के लिए 9-अंडर 63 का शानदार प्रदर्शन किया. शुभंकर शर्मा और गत चैंपियन गगनजीत भुल्लर 5-अंडर 67 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. पीजीटीआई के सीजन-एंडिंग इवेंट के पहले दौर में फील्ड के आधे हिस्से ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में अपना पहला नौ होल और दूसरा नौ बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेला, जबकि फील्ड के दूसरे आधे हिस्से ने पहले बेल्डीह में और फिर गोलमुरी में खेला. जमशेदपुर में होने वाले टूर्नामेंट के अगले तीन राउंड के लिए भी इसी फॉर्मेट का पालन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु
: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर इसमें राउंड के लिए 72 का पार होगा. अपना एप्रोच शॉट बंकर में डालने के बाद भी एसएसपी चौरसिया ने दूसरे होल पर शुरुआती बर्डी खेला. इसने चार बार के यूरोपीय टूर विजेता चौरसिया को राउंड के लिए लय पर ला दिया, क्योंकि इसके बाद उन्होंने आठ और बर्डी लगाए. जमशेदपुर स्पर्धा के तीन बार के विजेता एसएसपी ने चौथे, आठवें और 15वें होल पर अपने वेजेज को बेहद करीब से उतारा और इसे 10 से 15 फीट से नौवें, 14 वें और 18वें होल पर उतार कर खेल के दोनों मैदान में प्रभावकारी फोर-शॉट लीड के साथ अपना लगभग परफेक्ट दिन का अंत किया. [wpse_comments_template]