छपरा : कपड़ा कारोबारी से दो लाख की लूट, विरोध करने पर गोली मारकर भागे अपराधी
Chhapra : बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन अपराधी गोलीबारी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने कपड़ा कारोबारी को निशाना बनाया. छपरा के एकमा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात अपराधियों ने कारोबारी से दो लाख लूट लिये. इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. इस गोलीबारी की घटना में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल कपड़ा कारोबारी की पहचान श्याम किशोर रस्तोगी के रूप मे हुई है. इधर घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.