छठ महापर्व : जमशेदपुर में कल दोपहर एक बजे से घाटों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
Jamshedpur : आस्था के महापर्व छठ में सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं. जमशेदपुर शहर और इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी एवं तालाब छठ घाटों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को 10 नवंबर को दोपहर 1 बजे से देर शाम तक और 11 नवंबर तड़के तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिनियुक्त रहने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जमशेदपुर को 13 जोन में बांटा गया है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वरीय प्रशासनिक अधिकारियों और डीएसपी को सुपर जोनल दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त रहने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर शहर और इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में नदी एवं तालाबों में कुल 47 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं. वहां दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी थाना प्रभारियों को गश्ती करते हुए घाटों और भीड़ पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.