: गंडक नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों में घुसा पानी, परिचालन पूरी तरह से ठप इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/fourth-patient-of-monkeypox-found-in-delhi-total-9-cases-in-the-country-so-far/">दिल्ली
में मिला मंकीपॉक्स का चौथा मरीज, देश में अब तक कुल 9 मामले
लोगों को बचने और सावधान रहने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात में लगातार होने वाले मौसमी बदलाव के कारण कई तरह की संक्रमणजनित बीमारियां होती हैं. जिससे बचने और सावधान रहने की जरूरत हैं. इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सभी सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किया गया हैं. इसे भी पढ़ें - गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-demand-of-students-from-college-management-soon-the-election-of-student-union/">गढ़वा:विद्यार्थियों की कॉलेज प्रबंधन से मांग, जल्द हो छात्र संघ का चुनाव
स्वाइन फ्लू भी कोरोना की तरह फेफड़ों को प्रभावित करता है
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग अवश्य करें. साथ ही साफ- सफाई पर भी विशेष ध्यान दें. स्वाइन फ्लू भी कोरोना की तरह फेफड़ों को प्रभावित करता है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सुकमा जिले के गांव के पानी की प्रारंभिक जांच में आयरन और फ्लोराइड की अधिकता पायी गयी है. वहां के पानी के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अगले तीन दिनों में आयेगी. वहीं सुकमा जिले के प्रशासन को अलर्ट रहने और प्रभावितों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-students-are-waiting-for-student-union-elections-management-held-responsible/">कोडरमा:विद्यार्थी कर रहे छात्र संघ चुनाव का इंतजार, प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार [wpse_comments_template]