32 लाख की घूसखोरी में चीफ इंजीनियर के पिता भी अभियुक्त

Ranchi: सीबीआई दिल्ली ने रेलवे में घूसखोरी के मामले में दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. सीबीआई ने प्राथमिकी में चीफ इंजीनियर के पिता आनंद कुमार झा को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. अभियुक्त बनाये गये आठ लोगों में से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है. शेष के मामले में जांच जारी है. प्राथमिकी अभियुक्तों का ब्योरा 1- विशाल आनंद, चीफ इंजीनियर, साउथ इंस्टे सेंट्रल रेलवे 2- सुशील झाझरिया, झाझरिया निर्माण लिमिटेड के एमडी 3- विनाप झाझरिया, झाझरिया निर्माण लिमिटेड का प्रतिनिधि 4- सारांश झाझरिया, झाझरिया निर्माण लिमिटेड का प्रतिनिधि 5- मनोज पाठ, झाझरिया निर्माण लिमिटेड का प्रतिनिधि 6- आनंद कुमार झा, विशाल आनंद के पिता 7- कुणाल आनंद, विशाल आनंद का भाई 8- मेसर्स झाझरिया निर्माण निगम इसे भी पढ़ें- उमर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-tributes-paid-to-26-people-killed-in-terrorist-attacks/">उमर

अब्दुल्ला ने विस में कहा, आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया