मुख्यमंत्री एकादश ने मीडिया एकादश को मैत्री क्रिकेट मैच में 31 रनों से हराया

Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच बुधवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन खेलगांव में हुआ. मुख्यमंत्री एकादश ने पत्रकार एकादश को 31 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. मुख्यमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 172 रन बनाए. सुदेश महतो ने सर्वाधिक 73 , रणधीर सिंह 47, प्रदीप यादव 6, अनूप सिंह 1, नवीन जायसवाल 7 ,अमर बाउरी 2, विकास मुंडा 7, इरफान अंसारी 8 और अनंत ओझा ने 2 रन बनाए. पत्रकार एकादश की ओर से अशोक गोप ने 1, राजेश सिंह ने 2 और राजेश कुमार ने 2 विकेट लिये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/67-2.jpeg"

alt="" width="853" height="1280" />

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुदेश महतो को मिला

इसके जवाब में पत्रकार एकादश की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई. इसमें रूपेश ने सर्वाधिक 33, सतीश सिंह ने 30 ,अशोक गोप ने 19 ,राजेश सिंह ने 14, राजेश कुमार ने 7 और जावेद ने 7 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुदेश महतो को मिला, जबकि बेस्ट बैट्समैन रणधीर सिंह और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राजेश कुमार को मिला. बेस्ट फील्डर का पुरस्कार विकास मुंडा को मिला. इसे भी पढ़ें – JPSC">https://lagatar.in/jpsc-application-sought-for-16-posts-of-assistant-professor-in-medical-colleges/">JPSC

: मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 पदों के लिए मांगा गया आवेदन
[wpse_comments_template]