मुख्य सचिव ने राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की,  अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

 Ranchi :  राजकीय श्रावणी मेल की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने समीक्षा की.  इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पुख्ता बनाएं और श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखें. भगदड़ की स्थित नहीं बने, इसके लिए तय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें.

 

श्रद्धालु एक जगह अधिक संख्या में इकट्ठे नहीं हों, इसके लिए ऐसी व्यवस्था बनायें कि वे छोटे-छोटे समूह में रहें. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मी शिफ्ट बदलने पर तभी अपना स्थान छोड़े, जब उनका विकल्प वहां आ जाये. शिकायत और सुझाव के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था को भी तमाम जगहों पर उपलब्ध कराएं.

 

मुख्य सचिव ने  दिये निर्देश

 

भीड़ नियंत्रण: भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पुख्ता बनाएं और श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे समूह में रखें. एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन आदि के फुटेज की लगातार मॉनिटरिंग हो.

आपात स्थिति: आपात स्थिति से निपटने के लिए जो जहां तैनात हों, वे प्रशिक्षित, जवाबदेह और संवेदनशील हों

स्वच्छता: बारिश के मौसम को देखते हुए स्वच्छता पर पूरा फोकस करें और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बनी रहे

सुविधाओं का रख-रखाव: श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें

ट्रैफिक व्यवस्था: ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें और श्रद्धालुओं के लिए यातायात की सुविधा प्रदान करें

 चिकित्सा व्यवस्था: चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करें और श्रद्धालुओं के लिए एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करें

अग्निशमन व्यवस्था: अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त करें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखें

सुरक्षा व्यवस्था: सुरक्षा कर्मी शिफ्ट बदलने पर तभी अपना स्थान छोड़े, जब उनका विकल्प वहां आ जाए

श्रद्धालुओं की सुविधा: श्रद्धालुओं के आने-जाने की अलग व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शयन आदि की व्यवस्था सुनिशिचित हो. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह होर्डिंग आदि के माध्यम से यातायात, चिकित्सा, विश्राम स्थलों आदि की सूचना प्रचारित-प्रसारित करें.

बिजली व्यवस्थाः अचानक बिजली गुल नहीं हो. बिजली कटने के साथ उसकी पुनर्बहाली की वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखें. कहीं भी बिजली का नंगा तार नहीं हो और वह नीचे की ओर झूलता हुआ नहीं हो.