चीफ सेक्रेट्री ने योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की, क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश

Ranchi: मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि योजनाओं के ससमय पूरा होने से ही नाबार्ड के ऋण का फायदा मिलेगा. इसे भी पढ़ें - वित्त">https://lagatar.in/delegation-of-jharkhand-janadhikar-mahasabha-met-the-finance-minister-informed-about-its-demands/">वित्त

मंत्री से मिला झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रतिनिधिमंडल, अपनी मांगों से कराया अवगत

विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति

समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2921.79 करोड़ की 500 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 1839.39 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत हैं या प्रक्रियाधीन हैं.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की योजनाएं

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पेयजल से जुड़ी 1137.53 करोड़ की 18 योजनाओं के लिए 976.96 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है.

जल संसाधन विभाग की योजनाएं

जल संसाधन विभाग के 365.30 करोड़ के पलामू लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ और 511.36 करोड़ के पीरटांड़ मेगालिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 461.53 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत है.

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 369 गोदाम और मार्केटिंग सेंटर बनाने के लिए 103.66 करोड़ की योजना के विरुद्ध 92.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है.

ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाएं

ग्रामीण कार्य विभाग की ग्रामीण पुल निर्माण की 803.94 करोड़ की योजना है. इसमें से 124 पुल निर्माण के लिए 271.35 करोड़ का ऋण प्रक्रियाधीन है.

ये दी गई जानकारी

• वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2921.79 करोड़ की 500 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 1839.39 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत हैं. • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पेयजल से जुड़ी 1137.53 करोड़ की 18 योजनाओं के लिए 976.96 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है. • जल संसाधन विभाग के 365.30 करोड़ के पलामू लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ और 511.36 करोड़ के पीरटांड़ मेगालिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 461.53 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत है. इसे भी पढ़ें -अरगोड़ा">https://lagatar.in/welfare-minister-chamra-linda-paid-tribute-to-veer-budhu-bhagat-at-argora-chowk/">अरगोड़ा

चौक पर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि