चीन : सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 19 लोगों की मौत

Beijing : चीन में कई सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम स्थित सिचुआन प्रांत में भूस्खलन हो गयी है. लेशन काउंटी के पहाड़ी ग्रामीण जिले में भूस्खलन होने से 19 लोगों की मौत हो गयी है. सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, जान गंवाने वालों में अधिकतर लोग जिंकयुआन खनन कंपनी के कर्मचारी थे. 180 से अधिक लोगों ने राहत-बचाव कार्य का काम किया. बता दें कि यह इलाका पहले से ही असुरक्षित घोषित है. (पढ़ें, तेजस्वी">https://lagatar.in/extortion-of-one-crore-sought-from-tejasvi-developer-threat-of-death/">तेजस्वी

डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी)

साल की शुरुआत में भी हुआ था भूस्खलन

बता दें कि 2023 की शुरुआत में उत्तरी चीन में भी भूस्खलन हुआ था. एक कोयला खदान में भूस्खलन होने से चार लोगों की मौत हो गयी थी.  साथ ही कई लोग घायल हुए थे. वहीं सितंबर 2022 में बारिश के बाद चीन में बाढ़ आ गयी थी. इस बीच दक्षिण-पश्चिम चीन के पहाड़ी इलाकों में भूकंप आया था. जिसमें 82 लोगों की जान चली गयी थी. साल 2008 में इस इलाके में 7.9 तीव्रता का भूकंप ने तबाही मचायी थी. जिसमें करीब 90 हजार लोगों की मौत हो गयी थी या फिर लापता हो गये थे. इनमें 5,335 स्कूली छात्र शामिल थे. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-rail-accident-trains-started-operating-after-51-hours/">ओडिशा

रेल हादसा : 51 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, रेल मंत्री भावुक होकर बोले, दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ
[wpse_comments_template]