चीन का गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने से इनकार

NewDelhi :  चीन द्वारा  गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने से इनकार किये जाने की जानकारी सामने आयी है. बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम करने की कोशिश के तहत दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत का दौर जारी है. लेकिन खबर है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से अपने सैनिकों और वाहनों को हटाने से इनकार कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार चीन का यह रवैया फरवरी में पैंगोंग झील सेक्टर पर दोनों स्तरों पर सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर बनी सहमति के बाद आया है. आजतक ने भारतीय सेना के 14 कार्प्स से जुड़े एक  सूत्र के हवाले से कहा है कि कल दोनों देशों के बीच 11वें  दौर की वार्ता हुई, जिसमें चीन ने नरमी की जगह कठोरता दिखाई.

सैन्य स्तर की 11वें दौर की बैठक 13 घंटे तक चली

बताया कि दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की 11वें दौर की बैठक करीब 13 घंटे तक चली. यह उस महत्वपूर्ण बैठक के बाद आयोजित की गयी थी, जिसमें लद्दाख गतिरोध को कम करने के लिहाज से विवादित पैंगोंग झील से सैनिकों के पीछे हटाने को लेकर रजामंदी हुई, जो एक दूसरे पर महज दस मीटर की दूरी पर स्थित पोस्ट पर तैनात थे. यह वार्ता 20 फरवरी को हुई थी. 

सैटेलाइट इमेज से जानकारी सामने आयी है कि विशालकाय झील के उत्तरी किनारे पर फिंगर्स कॉम्प्लेक्स में चीनी सेना की ओर से पीछे हटने की कार्रवाई हुई है. हालांकि, चीन अभी भी गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्रों को लेकर अड़ा हुआ है..

बातचीत का दौर जारी रहेगा

भारत ने इन दोनों पोस्टों में सीमावर्ती सैनिकों और गाड़ियों की एकसमान चरणबद्ध तरीके से कमी लाने का प्रस्ताव किया था, लेकिन चीन ने इसे नहीं माना.  जान लें कि भारतीय सेना ने कल की बातचीत के बाद अपने बयान में कहा था कि विवाद खत्म करने के लिए बातचीत का दौर जारी रहेगा. कहा जाता है  कि गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगका ला क्षेत्र चीन के लिहाज से बेहद अहम है. चीनी सेना के लिए यहां बड़ी मात्रा में रसद की सुविधा है.