चिराग पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा

Patna :  आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान, इंडिया गठबंधन सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव तक के लिए था, पर एनडीए नेता लगातार तंज कस रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी तेजस्वी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के बाद राज भवन के बाहर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन को उनके ही घटक दलों ने स्वाहा कर दिया. कई घटक दलों ने गठबंधन की समाप्ति की घोषणा पर दी है. चिराग ने कहा कि एक बात तय है कि विपक्ष बंट चुका है. ऐसे भानुमति के कुनबे को कई बार बनते और बिगड़ते हम देख चुके हैं. कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनता तो नकार ही चुकी है, अब इनके घटक दल भी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.

तेजस्वी की हर चुनाव में कुछ न कुछ बोलने की आदत है

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में चुनावों से पहले विपक्षी दलों की एकता पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सभी विपक्षी दल चुनाव के समय एक साथ रह पायेंगे. चिराग ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें हर चुनाव में कुछ न कुछ बोलने की आदत हो गयी है, लेकिन परिणाम हमेशा सबके सामने हैं.