हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, LJP की चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार
Patna : बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा हो चुका है. एलजेपी (रामविलास) पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पांच में से एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान हो गया है. बिहार के हाजीपुर लोकसभी क्षेत्र से एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे. इस बात का ऐलान चिराग ने खुद किया है. हालांकि बाकी बचे चार सीटों पर प्रत्याशी कौन होगा, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है. इन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.