झारखंड सचिवालय से सियाज आउट, होंडा सिटी की हुई इंट्री
Ranchi : राज्य सरकार ने कई विभागों के लिए इनोवा क्रिस्टा, होंडा सिटी व बोलेरो खरीदने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गयी है. सूचना जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव के लिए इनोवा क्रिस्टा या होंडा सिटी खरीदने की अनुशंसा की गयी है. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निदेशालय व क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए बाह्य स्रोत से कुल 38 वाहन रखे जाने की भी अनुशंसा की गयी है. बाह्य स्रोत से स्वीकृत वाहन पदाधिकारी के पदस्थापन अवधि तक स्वीकृत समझी जायेगी और पदस्थापन रिक्त रहने की स्थिति में बाह्य स्रोत से वाहन रखने की स्वीकृति स्वतः रद्द समझी जायेगी. वाणिज्य कर विभाग के लिए होंडा सिटी वाणिज्य कर विभाग के सचिव के लिए होंडा सिटी खरीदने की स्वीकृति दी गयी है. समिति ने अनुशंसा की है कि वर्तमान में उपयोग में लायी जा रही मारुति सियाज का सेवा काल समाप्त होने के बाद, वाहन का क्रय किया जाये. वहीं गृह विभाग ने झारखंड पुलिस के आठ टाटा सफारी पी.सी.आर./ हाईवे पेट्रोल वाहनों के विरूद्ध आठ नये बोलेरो खरीदने की अनुशंसा की है.