NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा कैश कांड से संबंधित रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवासीय परिसर के स्टोर रूम से अधजले नोट मिलने की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मामले की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मामले की आंतरिक जांच के लिए तीन जजों की एक कमेटी का गठन किया था. पिछले दिनों इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश को सौंपी थी. तीन जजों की कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस वर्मा से 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष पेश करने का निर्देश दिया. जस्टिस वर्मा का पक्ष मिलने के बद मुख्य न्यायाधीश ने अपने पत्र के साथ तीन जजों की रिपोर्ट और जस्टिस वर्मा का जवाब , राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : विदेश">https://lagatar.in/foreign-ministry-press-conference-army-blows-up-air-defense-system-in-lahore/">विदेश
मंत्रालय की प्रेस कॉंफ्रेंस, सेना ने लाहौर में Air Defence System उड़ाया