प्रधानंमत्री मोदी के दुर्भावनापूर्ण चुनावी कैंपेन से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर पित्रोदा के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.
Newe Delhi/Washington : ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में विरासत पर टैक्स लगता है. उदाहरण दिया कि यदि अमेरिका में किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है, तो उसकी मौत के बाद उसकी सिर्फ 45 फीसदी संपत्ति ही बच्चों को मिलती है, बाकी 55 फीसदी संपत्ति सरकार के कब्जे में चली जाती है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें > भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के समय संपत्ति बंटवारे पर मचे घमासान के बीच सैम पित्रोदा द्वारा विरासत टैक्स (Inheritance Tax) को लेकर दिये गये बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उनके बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है.
मौत के बाद आपको आधी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए
सैम पित्रोदा ने अमेरिकी कानून को रोचक कानून बताया. यह कानून कहता है कि आपने अपने जीवन में जो भी संपत्ति बनाई, तो आपके जाने(मौत) के बाद आपको अपनी संपत्ति(आधी) जनता के लिए छोड़नी चाहिए. सैम पित्रोदा ने इसे सही बताते हुए कहा कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. भारत में अगर किसी के पास 10 अरब रुपये की संपत्ति है, तो उसकी मौत के बाद उनके बच्चों को 100 फीसदी संपत्ति मिल जाती है. जनता को कुछ नहीं मिलता. पित्रोदा चाहते हैं कि इस पर भारत में भी चर्चा करनी चाहिए.
किसके पास कितनी दौलत है, उसका नये सिरे से वितरण करेंगे
थोड़ा पीछे जायें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम संस्थागत और आर्थिक सर्वे करायेंगे. हम यह पता लगायेंगे कि देश में किसके पास कितनी दौलत है. उसका फिर नये सिरे से वितरण होगा. राहुल ने घोषणापत्र जारी करते समय कहा था कि हिंदुस्तान में 50 फीसदी आबादी पिछड़े वर्ग की, 15 फीसदी आबादी दलितों की, 8 फीसदी आबादी आदिवासियों की, 15 फीसदी आबादी माइनॉरिटी की है. 5 फीसदी आबादी गरीब जनरल कास्ट की है. यानी 90 फीसदी से ज्यादा आबादी है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्थाओं को देखो, इंस्टीट्यूशन्स को देखो, बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखो, तो इनमें से आपको कोई भी उन कंपनियों में, उन इंस्टीट्यूशन में, उन संस्थाओं में नहीं दिखाई देता.
जैसे ही हमारी सरकार आयेगी, देश का एक्सरे कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा
इसलिए हमने वादा किया है कि जैसे ही हमारी सरकार आयेगी, पूरे देश में जाति जनगणना करायेंगे. . देश का एक्सरे कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. पिछड़े वर्ग की, दलितों की, आदिवासियों की, गरीब जनरल कास्ट की, माइनॉरिटी की भागीदारी कितनी है. इसका पता लगायेंगे. हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे कर पता लगायेंगे कि हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है. कौन से वर्ग के हाथ में है. इसके बाद हम क्रांतिकारी कदम उठाते हुए जिसका जितना हक बनता है. देने का काम करेंगे. मीडिया, ब्यूरोक्रेसी, सभी संस्थाओं में हिस्सेदारी देंगे. राहुल के बयान को लेकर जब सैम पित्रोदा से पूछा गया तो उन्होंने अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स की बात कही.
कांग्रेस के घोषणापत्र में अमीरों की संपत्ति बांटने का कहीं कोई जिक्र नहीं है
हालांकि सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी ने या कांग्रेस के घोषणापत्र में अमीरों की संपत्ति बांटने का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ऐसी पॉलिसी बनायेगी, जिससे संपत्ति का समान वितरण होगा. पित्रोदा ने कहा, भारत में मिनिमम वेज नहीं है. कहा कि अमीर लोग चपरासियों या अपने घरेलू कर्मचरियों को पर्याप्त वेतन नहीं देते, वे उस पैसे को दुबई या लंदन में उड़ा देते हैं. याद करें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की एक रैली में राहुल के बयान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आपकी दौलत उन लोगों को देना चाहती है, जिनके ज्यादा बच्चे हैं. वह चाहते हैं कि हमारी माताएं-बहनें अपने जेवर तक का हिसाब दें.
कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का फैसला कर लिया है
भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का फैसला कर लिया है. पित्रोदा 50 फीसदी विरासत टैक्स की वकालत कर रहे हैं. इसका मतलब है कि अगर कांग्रेस राज आता है तो लोगों ने कड़ी मेहनत से जितनी भी संपत्ति अर्जित की है, उसका पचास फीसदी छीन लिया जाएगा. साथ ही हम जो भी टैक्स हम देते हैं, वह और भी बढ जायेगा.
आपके पैसे को संगठित तौर पर लूटने की मंशा है
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला. पलटवार करते हुए कहा कि परिवार(गांधी) के सलाहकार सच बोल रहे हैं. इनकी मंशा कड़ी मेहनत से कमाये गये आपके पैसे को संगठित तौर पर लूटने की है.
पित्रोदा के विचार हमेशा कांग्रेस की राय से मेल खाते हो, ऐसा नहीं है
भाजपा द्वारा हल्ला बोले जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सैम पित्रोदा दुनियाभर में कई लोगों के मेंटर, दोस्त और गाइड रहे हैं. मैं भी इनमें शामिल हूं. जयराम रमेश ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को उनके निजी विचारों पर चर्चा करने और अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है. पित्रोदा के विचार हमेशा कांग्रेस की राय से मेल खाते हो, ऐसा नहीं है, प्रधानंमत्री मोदी के दुर्भावनापूर्ण चुनावी कैंपेन से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर पित्रोदा के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. [wpse_comments_template]