का असर: नये प्रतिबंधोंं से कोल्हान में शादियों से जुड़ा 250 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित
जमशेदपुर सिविल कोर्ट पहुंचे मुवक्किल, गेट बंद, वकीलों के माध्यम से हुई ऑनलाइन पेशी
Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार से सिविल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू हुई. मुवक्किलों की फिजिकल पेशी नहीं कराकर वकील के माध्यम से वर्चुअल पेशी करायी गई. साथ ही वर्चुअल तरीके से ही कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख दी गई. दूसरी ओर, आज काफी संख्या में मुवक्किल फिजिकल एपियरेंस के लिए कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट के तीनों प्रवेश द्वार बंद रहने के कारण गेट पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. इसे देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. गेट पर तैनात पुलिसक्रमियों ने मुवक्किलों से संबंधित वकीलों को गेट पर बुलाकर अपनी अर्जी देने के लिए कहा. इस दौरान कई मुवक्किल ऐसे भी थे, जिनके पास अपने वकील का मोबाइल नंबर नहीं था. वैसे लोग परेशान रहे. दूसरे वकीलों के माध्यम से अपने वकील को बुलावा भेजा. कई वकील गेट पर आकर अपने मुवक्किलों से भेंट किए और उनकी वर्चुअल पेशी कराई. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-weddings-business-of-more-than-250-crores-will-be-affected-in-kolhan-due-to-new-restrictions/">कोरोना
का असर: नये प्रतिबंधोंं से कोल्हान में शादियों से जुड़ा 250 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित
का असर: नये प्रतिबंधोंं से कोल्हान में शादियों से जुड़ा 250 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित