धनबाद का क्लिनी लैब सील, डीसी के आदेश का किया था उल्लंघन

Dhanbad : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गया है. जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह खुद ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए हैं. उपायुक्त ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने क्लिनी लैब को सील करने का आदेश दे दिया. इस लैब ने जारी गाइडलाइन और आदेश का उल्लंघन किया था.

तीन दिन तक लैब बंद करने का दिया था आदेश

बता दें कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न सेंटरों के रेडियोलॉजिस्ट के साथ बैठक में उपायुक्त ने बताया था कि वह रेडियोलॉजी से संबंधित जांच की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला स्वास्थय विभाग को दी जाय. बैठक के दौरान ही जिले के तीन जांच घरों को संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन और अन्य जरूरी एहतियातों को पूरा करने और तीन दिनों तक बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया था. परंतु क्लिनी लैब जांच घर ने जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र को खुला रखा.

लैब पर एफआईआर करने का आदेश

लैब के आदेश उल्लंघन की जानकारी डीसी को मिली. इसके बाद धनबाद उपायुक्त ने दल-बल के साथ शनिवार को लैब पर छापा मारा और आदेश का उल्लंघन करने के मामले में क्लिनी लैब को सील कर दिया और क्लिनी लैब पर एफआईआर करने का भी आदेश दिया.

छापेमारी के बाद उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में बैंक मोड़ थाना प्रभारी को आदेश दिया गया था कि वह अपने थाना क्षेत्र के जांच घर क्लिनी लैब को तीन दिनों तक बंद करना सुनिश्चित करें. इससे कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सका. परंतु बैंक मोड़ थाना प्रभारी की निष्क्रियता या कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से जांच घर खुला पाया गया. इस बाबत थाना प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है, जिससे पता चल सके कि किस परिस्थिति में जांच घर सरकारी आदेश के बावजूद खुला पाया गया.