दुकान का शटर बंद कर धड़ल्ले से खरीद-बिक्री, प्रशासन की छापेमारी में खुलासा

Koderma: आपदा में मुनाफा कमाने की हूनर रखने वालों की कमी नहीं है. दुनियां भले ही आफत में हो, लेकिन कुछ लोग मुनाफे के लिए कानून को धत्ता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. दरअसल स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान इमरजेंसी सेवा और आवश्यक वस्तु की दुकानें की खोलने की इजाजत है. लेकिन झुमरीतिलैया में झंडा चौक के समीप रिप्सी कपड़ा दुकान में बाहर से शटर लगाकर अंदर खरीद बिक्री जारी थी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled00.jpg"

alt="" class="wp-image-54143" width="838" height="559"/>

प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली, दुकान में छापेमारी की गई. और शटर खुलते ही दो महिलाएं अपने बच्चों को लेकर बाहर निकलीं. आपको बता दें कि रमजान माह में खरीददारी को लेकर लोग बाजार आते हैं. लेकिन इसबार के रमजान में एक सप्ताह का लॉकडाउन है. इसके बाबजूद तिलैया बाजार में चोरी छिपे कपड़ों और अन्य गैरजरूरत की दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं.