CM हेमंत ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद का हालचाल जाना, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के रांची स्थित आवास जाकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है.