सीएम हेमंत सोरेन ने जीत का श्रेय परिवार को दिया, पोस्ट की तस्वीर

Ranchi : झारखंड की सियासत में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्तारूढ़ दल ने दोबारा जोरदार वापसी की है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार को दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया अपने बच्चों के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा है- मेरी शक्ति. वहीं, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्त्तव्य पथ पर जो भी मिला ये भी यही, वो भी सही, वरदान नहीं मांगूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा और मजबूती से वापस आऊंगा. अमर बाउरी को झामुमो के उमाकांत रजक ने भारी अंतर से पराजित किया है. यह भी पढ़ें अपराजेय">https://lagatar.in/unbeatable-hemant-great-performance-of-jmm-cong-outside-leaders-and-sudesh-spoiled-bjps-fortunes/">अपराजेय

हेमंत: JMM-CONG का शानदार प्रदर्शन, बाहरी नेताओं और सुदेश ने BJP की लुटिया डुबाई
[wpse_comments_template]