प्रदेश: नदी में फंसी हरिद्वार जा रही बस, यात्रियों का JCB के जरिये किया जा रहा रेस्क्यू)
मणिपुर की हालत से बहुत व्यथित और चिंतित हूं- सीएम
हेमंत ने लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री और इस देश का नागरिक होने के नाते मैं मणिपुर की वर्तमान स्थिति से बहुत व्यथित और चिंतित हूं. पहले ही सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चली गयी है. संपत्ति और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विनाश, अकथनीय यातना और महिलाओं का यौन शोषण, विस्थापन और प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कई जातीय समूहों के बीच असुरक्षा की गंभीर भावना पैदा हो गयी है. घटना का वीडियो जिस तरह से सामने आया है. उससे तो यही लगता है कि हमारे संविधान द्वारा दी गयी मानव जीवन और सम्मान के आंतरिक सिद्धांत पूरी तरह से टूटते नजर आ रहे हैं. 3 मई के बाद से दुनिया का सबसे विविधतापूर्ण लोकतंत्र होने के बावजूद भारत ने मणिपुर में शांति, एकता, न्याय और लोकतांत्रिक शासन की अद्वितीय समाप्ति देखी है. इसे भी पढ़ें : भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-takes-out-bike-tour-distributes-pamphlets-of-modi-governments-achievements/">भाजयुमोने बाइक यात्रा निकाली, मोदी सरकार की उपलब्धियों के पर्चे बांटे
संकट की घड़ी में राष्ट्रपति की आशा और प्रेरणा अंतिम स्त्रोत
सीएम ने लिखा कि आज मणिपुर जिस तरह से जातीय हिंसा की चपेट में है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि इसी राज्य ने कई बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं, जिन्होंने देश को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान और ओलंपिक पदक दिलाये हैं. इनमें कुंजुरानी देवी, थोइबा सिंह, रेनेडी सिंह, डिंग्को सिंह, मीराबाई चानू, सरिता देवी और मैरी कॉम शामिल हैं. इनमें से कुछ लगातार केंद्र सरकार से विवादित क्षेत्रों में शांति बहाल करने में मदद करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संकट की इस सबसे काली घड़ी में हम आपको आशा और प्रेरणा की अंतिम स्रोत के रूप में देखते हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/a-woman-resident-of-latehar-was-shot-in-the-face-by-criminals/">लातेहार: अपराधियों ने महिला के मुंह में मारी गोली, रिम्स में भर्ती [wpse_comments_template]