- अगले रामनवमी को होगा उद्घाटन - हेमंत सोरेन
alt="" width="1280" height="853" />
कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण किया जाएगा
तपोवन मंदिर के सौदर्यीकरण कार्य का प्लान जुडको द्वारा तैयार किया गया है. प्रोजेक्ट के तहत कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण किया जाएगा. हरमू नदी को भी कवर किया जाना है. इसके साथ ही ओवरब्रिज से निवारणपुर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. निर्माण कार्य के वजह से लोगों को आने जाने में बाधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के साथ अप्रोच रोड बनाया जाएगा. मंदिर के दोनों तरफ तोरणद्वार का भी निर्माण किया जाएगा.alt="" width="1280" height="853" />
क्या क्या सुविधाएं होंगी तपोवन मंदिर में
सौंदर्यीकरण कार्य के तहत तपोवन मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एरिया बनाया जायेगा. बच्चों के साथ लोगो को घूमने-फिरने के लिए लॉन, कसरत के लिए आउटडोर जिम, श्रद्धालुओं के लिए सर्विस ब्लॉक टेंपल प्लाजा के साथ ग्रीन वॉल और कियोस्क की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.alt="" width="1280" height="853" />
300 साल पुराना है मंदिर
तपोवन मंदिर के पुजारी अयोध्या दास ने बताया कि तपोवन मंदिर 300 साल से भी ज्यादा समय से है. पहले साधु-संत यहां तप किया करते थे. इसलिए इस मंदिर का नाम तपोवन पड़ा. बताया कि रांची वासियों को इस मंदिर से विशेष लगाव रहा है. यहां के लोग कई पीढ़ियों से पूजा- अर्चना करते रहे हैं. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने से श्रद्धालुओं में बेहद खुशी और उत्साह का माहौल है. इसे भी पढ़ें – रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-alert-regarding-ram-navami-action-will-be-taken-against-those-who-spread-rumours-follow-the-guidelines-regarding-dj/">रामनवमीको लेकर रांची जिला प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करें [wpse_comments_template]